
पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर Jammu and Kashmir के अनंतनाग जिले के पहलगाम में 28 पर्यटकों की नृशंस हत्या Pahalgam terror attack के बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग का खतरा गहरा गया है।जघन्य पहलगाम हमले के बाद पूरी दुनिया मानकर चल रही है कि भारत जवाबी कार्रवाई करेगा। पहले कदम के रूप में भारत ने बड़े कूटनीतिक कदम उठाए हैं। इनमें सबसे बड़ा है सिंधु जल संधि को स्थगित करना। उधर, पाकिस्तान Pakistan ने शिमला समझौता Shimla Agreement खत्म करने का एलान कर दिया है। आने वाले दिनों में पाक आतंकियों के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई की प्रबल संभावना है।
Pahalgam terror attack: अकल्पनीय सजा देंगे : पीएम मोदी
पहलगाम हमले Pahalgam terror attack के तीसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने बिहार की रैली में पाकिस्तान और उसके आतंकी आकाओं को खुली चेतावनी दी है कि हमलावर आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी।
उनके बयान से स्पष्ट है कि पूर्व में हुए उरी और पुलवामा आतंकी हमलों के जवाब में की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक से भी भीषण जवाबी कार्रवाई इस बार की जाएगी।
पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों Pakistani terrorist द्वारा धर्म पूछकर की गई पर्यटकों की नृशंस हत्या से जम्मू कश्मीर समेत समूचे भारत के लोगों में जबर्दस्त गुस्सा है। जनता चाहती है कि आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान और उसके पाले आतंकियों को करारा जवाब दिया जाए।
भारत ने दुनियाभर के देशों को जनभावनाओं और मोदी सरकार के पक्ष से अवगत करा दिया है। भारत के विपक्षी दलों ने दलीय राजनीति से परे जाकर सरकार के भावी जवाबी कदमों के प्रति पूरा समर्थन जताया है।
अमेरिका, रूस समेत अधिकांश देश भारत के साथ
उधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनियाभर के नेताओं से चर्चा कर पहलगाम हमले Pahalgam terror attack से उत्पन्न स्थिति से उन्हें अवगत कराया है। रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन समेत अनेक देशों के नेताओं ने भारत के प्रति पूरा समर्थन जताया है। ऐसे में तय है कि भारत की संभावित जवाबी कार्रवाई का दुनिया के अधिकतर देश समर्थन करेंगे।
पुलवामा के 12 दिन बाद की थी एयर स्ट्राइक
मोदी सरकार ने इससे पहले भी पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की है। 14 फरवरी 2019 के 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक Balakot airstrike की गई थी।
26 फरवरी 2019 को भारतीय वायु सेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा पार कर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अड्डों पर हवाई हमला कर 200-300 आतंकवादियों को मार डाला था।
उरी हमले के 11 दिन बाद की थी सर्जिकल स्ट्राइक
मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक के पहले हुए 18 सितंबर 2016 को उरी में आतंकी हमले के 11 दिन बाद 28 सितंबर 2016 को पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक Uri surgical strike की थी।
जम्मू कश्मीर के उरी में आर्मी हेडक्वार्टर में चार हथियारबंद आतंकवादियों ने सोते हुए भारतीय जवानों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 18 जवानों को मार डाला था।
इसके 11 दिन बाद भारतीय सेना के स्पेशल कमांडोज ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर ‘पीओके’ में आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक Uri surgical strike की।
सेना के कमांडो हेलीकॉप्टर से एलओसी के पास उतरे और जमीन के रास्ते जाकर छह आतंकवादी कैंप तबाह कर दिए थे। इसमें करीब 40 आतंकवादियों का सफाया हुआ था।
अब देश की जनता को पीएम मोदी ने आश्वस्त कर दिया है कि भारत Pahalgam terror attackपहलगाम में निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों की हत्या का अकल्पनीय बदला लेगा।
इससे देश की जनता के जख्म पर कुछ मरहम लगा है, हालांकि, अब भी बेसब्री से इंतजार है कि भारत पाकिस्तानी आतंकियों और उसके संरक्षकों, मददगारों के खिलाफ कब और किस स्तर की जवाबी कार्रवाई करेगा? देश की सेना ने कमर कस ली है तो जनता ने आतंकियों को जवाब देने के लिए सरकार को खुला समर्थन दे दिया है।
https://www.thedailynewspost.com/backward-walking-benefits-health/
https://www.thedailynewspost.com/coperative-taxi-service-in-india/
https://www.youtube.com/live/Z9UOGS24zuo?si=diw78jFtZzkenrS6