कोविड-19 के बाद चीन से अब फैले एचएमपीवी HMPV वायरस से भारत में पहली मौत हो गई है HMPV infected woman death यूपी की राजधानी लखनऊ के समीप बलरामपुर में इस संक्रामक बीमारी से एक महिला की मौत हुई। महिला का 10 जनवरी से इलाज चल रहा था। इसी दौरान बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह महिला टीबी, किडनी, ब्लड प्रेशर, हार्ट समेत अनेक गंभीर बीमारियों से जूझ रही थी। वह बलरामपुर के अस्पताल में भर्ती थी। इस बुजुर्ग महिला को 22 नवंबर से ही खांसी और बुखार की तकलीफ थी। उसे जनवरी में एक निजी अस्पताल में दिखाया गया। डॉक्टरों ने महिला में निमोनिया व एचएमपीवी HMPV की आशंका जताई थी। जांच में एचएमपीवी की पुष्टि हुई थी। इसके बाद महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से वह आईसीयू में भर्ती थी।
बता दें, चीन के अनेक शहरों में एचएमपीवी HMPV फैल रहा है। करीब 15 दिन पहले भारत के चार राज्यों में HMPV के आठ मरीज सामने आए थे। हालांकि, कुछ दिनों इलाज के बाद वे ठीक हो गए थे। भारत में एचएमपीवी से मौत का पहला मामला यूपी से आया है।