इंटरनेशनल

Indians deported: अमेरिका ने हथकड़ी पहनाकर विमान में बिठाया और अवैध भारतीयों को भेजा स्वदेश

यूएस बॉर्डर पेट्रोल ने जारी किया वीडियो, 104 भारतीयों को ट्रंप प्रशासन ने निकाला

Indians deported: अमेरिका ने हथकड़ी पहनाकर विमान में बिठाया और अवैध भारतीयों को भेजा स्वदेश। अमेरिका से अवैध प्रवासियों illegal Indians को खदेड़ने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कठोर फैसले से भारत समेत पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों illegal migrants in US को सख्ती से निकाला जा रहा है।

Indians deported: यूएस बॉर्डर पेट्रोल ने जारी किया वीडियो

इसी कड़ी में बुधवार को 104 भारतीयों (Indians deported) को अमेरिकी सेना के सी-17 विमान में हथकड़ी डालकर अमृतसर भेज दिया गया। ये अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे।

भारतीयों को विमान में सवार होते वक्त हथकड़ी डालने का देश में भारी विरोध हो रहा है। हथकड़ी वाला वीडियो गुरुवार को अमेरिकी सीमा गश्ती संगठन यूएस बॉर्डर पेट्रोल (UBSP) ने जारी किया।

इसके बाद भारतीयों (Indians deported) के साथ इस हरकत से ट्रंप प्रशासन के प्रति भारत में आक्रोश देखा जा रहा है। विपक्षी दलों ने गुरुवार को संसद के बाहर प्रदर्शन किया।

इन 104 भारतीयों (Indians deported) को लेकर अमेरिकी सेना का एक विमान बुधवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा था। अमेरिका से निकाले गए भारतीय deported Indians और उनके परिजन ट्रंप प्रशासन Trump administration के इस फैसले से काफी दुखी हैं।

इससे पहले अमेरिकी सरकार ने कोलंबिया, मैक्सिको व अन्य देशों के अवैध नागरिकों को भी निकाला था।

अवैध रूप से सीमा पार करने का यही अंजाम

104 अवैध भारतीयों (Indians deported) को अमेरिकी सेना US military का परिवहन विमान सी-17 C-17 Globemaster लेकर आया। गुरुवार को यूएस बॉर्डर पैट्रोल (UBSP) ने इसका वीडियो जारी किया।

यूएसबीपीके अध्यक्ष माइकल डब्ल्यू बैंक्स ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट कर कहा कि अवैध प्रवासियों को सफलतापूर्वक भारत भेज दिया गया है।

अमृतसर पहुंची फ्लाइट अमेरिका से अवैध प्रवासियों को निकालने के लिए चलाई गई अब तक की सबसे दूरस्थ फ्लाइट थी। बैंक्स ने कहा कि अवैध रूप से सीमा पार करने का अंजाम लोगों को इसी तरह भोगना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि अमेरिका में 17 हजार से ज्यादा भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं।

विपक्ष कर रहा हंगामा

भारतीयों को हथकड़ी पहनाकर स्वदेश भेजे जाने पर संसद से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष के नेता इसे लेकर संसद में प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मोदी सरकार को इस मामले में आड़े हाथों लिया।

बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका जा रहे हैं और वे वहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं। संभव है कि वे अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर उनसे बात करें।

भारत सरकार ने कहा ​है कि सत्यापन के बाद ही अवैध भारतीयों को स्वदेश में स्वीकार किया जाएगा। यह नीति बाइडन प्रशासन के समय भी थी और अब ट्रंप प्रशासन के समय भी यथावत है।

भारतीयों को निकालने के बाद अमेरिकी दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि अगर कोई गैरकानूनी ढंग से सीमा पार करेगा तो वापस भेजा जाएगा। अमेरिका में इमिग्रेशन कानूनों को सख्त किया जा रहा है। अमेरिकी सुरक्षा के लिए यह जरूरी है।

पंजाब-हरियाणा के सबसे ज्यादा वापस आए

अमेरिका ने जिन अवैध प्रवासियों को भारत भेजा है. उनमें 35 हरियाणा के, 31 पंजाब के, 33 गुजरात के, 3 यूपी के, 4 महाराष्ट्र के और 4 चंडीगढ़ और 2 महाराष्ट्र के हैं।

इनकी स्वेदश वापसी का खर्च अमेरिकी सरकार ही उठाएगी। इसके साथ ही अमेरिका ने अपने देश से और अवैध भारतीयों की वापसी का भी संकेत दिया है। यानी अगले कुछ दिनों में ऐसी फ्लाइट्स और आ सकती है।

छलक पड़े आंसू, डॉलर कमाने गए थे दर्द लेकर लौटे

स्वदेश पहुंचे भारतीय अमेरिकी डॉलर कमाने के लिए अवैध तरीकों से अमेरिका गए थे। ट्रंप सरकार ने इनके मंसूबों से पानी फेर दिया। जब अमृतसर एयरपोर्ट पर इन्हें इनके परिजन लेने पहुंचे तो अमेरिका में रहने और कमाने का सपना टूटने पर उनके आंसू छलक पड़े।

जिनकी स्वदेश वापसी हुई है, उनमें से कई तो कर्ज लेकर और अपनी जमीन जायदाद बेचकर या रिश्तेदारों से उधार लेकर अमेरिका गए थे।

उनकी योजना थी कि कुछ साल अमेरिका में रह कर अच्छा पैसा कमाएंगे और फिर या तो वहीं बस जाएंगे या अमीर बनकर स्वदेश लौट आएंगे। उनकी यह हसरत अधूरी रह गई।

यह भी पढ़ें:

https://www.thedailynewspost.com/watershedyatra-in-13587-villages/

https://youtu.be/OwcKBWimU1U?si=E2UwhWeOkl5vjMd8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
8 Creative Ways to Include Amla in Your Diet for Immunity 9 OTT/Theater releases in October, 2024 Samantha Ruth Prabhu : 7 notable achievements Oktoberfest ; 6 exciting activities to experience Canary Islands : 8 appealing attractions